गायघाट। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि छेड़खानी के विरोध करने पर पीड़ित लड़की के मां को ईट से मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद गांव में हलचल मचने पर इस मामले की पुलिस को दी गई।इसके बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में गांव के ही तीन युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नन्हे कुमार, मुनचुन कुमार, संजीत कुमार बताया गया है। अबतक रवि कुमार और करम कुमार फ़रार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं।

पीड़ित के मां नगीना खातुन ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई हैं।पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेखनीय है कि पीड़ित लड़की से पाचों युवक ने बार बार छेड़खानी का प्रयास कर रहा था। रात में अचानक घर का दरवाज़ा पीटने लगा। शोर मचाने पर सभी युवक भागने में सफल हो गया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD