बीते 13 वर्षों की तर्ज पर एक अप्रैल से सूबे के राष्ट्रीय उच्च पथों पर सफर करना महंगा होगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स में लगभग तीन फीसदी की वृद्धि की है। इसके तहत पांच से लेकर 25 रुपए तक लोगों को अधिक देने होंगे।

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने कहा कि साल 2007 में तय आधार दर के अनुसार ही टोल टैक्स में वृद्धि की गई है। इसके तहत साल 2007 में तय दर 65 पैसे की दर अब कार, जीप, वैन आदि में 1.23 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। जबकि छोटे वाणिज्यिक वाहनों का बेस रेट 1.05 रुपए के बदले 1.99 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। बस व ट्रक 2.2 रुपए के बदले 4.18 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। तीन पहिया निर्माण सामग्री वाहनों का टोल 2.4 रुपए के बदले 4.56 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। जबकि साल 2007 में लगने वाला मासिक पास 150 रुपए को 285 रुपए कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया सेक्शन का हवाला देते हुए कहा कि पहले कार, जीप, हल्के वाहन को 85 रुपए लग रहे थे। अब उन्हें 90 रुपए देने होंगे। छोटे वाणिज्यिक वाहनों को पहले 140 देने पड़ते थे जो एक अप्रैल से 145 हो गए हैं। बस या ट्रक को 295 रुपए देने पड़ते थे तो अब उन्हें 300 रुपए देने होंगे। तीन पहिया वाणिज्यक वाहनों को 320 के बदले 330 रुपए देने होंगे। भारी निर्माण सामग्री वाहनों को 460 के बदले 475 रुपए देने होंगे। वहीं सात या इससे अधिक चक्का वाले वाहनों को 560 के बदले 575 रुपए देने होंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD