सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी आवेदन के लिए अब शहरवासियों को मुशहरी प्रखंड कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जल्द ही शहरी क्षेत्र के लिए निगम कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बिहार प्रशासनिक सुधार सोसाइटी के अपर मिशन निदेशक को निगम कार्यालय में काउंटर खोलने के लिए पत्र लिखा है।
13 जनवरी को समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयक एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई थी। बैठक में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा था कि सामाजिक सुरक्षा से संबंधित आवेदन जमा करने के लिए शहरी क्षेत्र के जरूरतमंदों को मुशहरी प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर की दौड़ लगानी पड़ती है। इससे उन्हें भारी परेशानी होती है। इसलिए निगम कार्यालय में तीन से चार आरटीपीएस काउंटर खोली जाए। महापौर सुरेश कुमार ने भी बैठक में इस मुद्दे को उठाया था।
16 मार्च को महापौर ने प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर भी इस आशय की मांग की थी। अब जिलाधिकारी ने निगम कार्यालय में काउंटर खोलने के लिए पत्र लिखा है। महापौर ने डीएम की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि निगम कार्यालय में काउंटर खुलने से बुजुर्गों एवं महिलाओं को शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
Input: Dainik Jagran