मुजफ्फरपुर । जिले के मीनापुर प्रखंड में पिछले वर्ष संचालित किए गए क्वारंटाइन सेंटरों के लिए दूसरे मद की राशि दी गई थी। इसकी पुष्टि प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार के पत्र से हुई है। सीओ को भेजे पत्र में बीडीओ ने दूसरे मद की दी गई राशि वापस मांगी है।

मालूम हो कि प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई थी। मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने यह मामला उठाया था। इसके बाद जांच में करीब दो करोड़ 69 लाख रुपये की गड़बड़ी साबित हुई थी। जांच दल ने मामले की राज्यस्तरीय ऑडिट टीम से कराने की अनुशंसा की थी। ऐसी एजेंसियों को लाखों रुपये अग्रिम दिए गए थे जिसका अस्तित्व ही नहीं था। पंचायत व अन्य योजना मद की राशि भी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने बीडीओ, तत्कालीन सीओ, एजेंसी और दोषी कर्मियों पर प्राथमिकी का आदेश दिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब बीडीओ राशि वापस मांग रहे हैं।

सीओ को भेजे पत्र में बीडीओ ने कहा कि पांच चेक से एक करोड़ 11 लाख रुपये क्वारंटाइन सेंटरों को अग्रिम के रूप में दिए गए थे। इसके अलावा 74 लाख रुपये बाढ़ के दौरान चलने वाली सामुदायिक रसोई के लिए दिए गए थे। कुल मिलाकर एक करोड़ 85 लाख रुपये दिए गए। इसमें से अधिकांश राशि पंचायत की विकास योजनाओं की है। राशि नहीं रहने से क्रियान्वित योजनाओं का भुगतान बाधित हो रहा है। आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए योजनाओं का काम पूरा कराना है। इसे देखते हुए अग्रिम के रूप में दी गई राशि वापस की जाए।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD