यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे मुंबई-दरभंगा-मुंबई के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें गाड़ी संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 व 19 अप्रैल को 8.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 4.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01098 दरभंगा से 13 व 20 अप्रैल को शाम के 7.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 5.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, इस ट्रेन के परिचालन से उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

मडुवाडीह से मुजफ्फरपुर के बीच भी 12 अप्रैल से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर | यात्री सुविधा को लेकर मडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मडुवाडीह द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। रेलवे से जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी-05162 मडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार व बुधवार को मडुवाडीह से 7.25 बजे चलकर वाया वाराणसी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बगहा, सगौली के रास्ते मुजफ्फरपुर शाम 6.9 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी-05161 मुजफ्फरपुर-मडुवाडीह हर सोमवार व बुधवार को मुजफ्फरपुर से 7.35 बजे खुलकर सुबह 6 बजे मडुवाडीह पहुंचेगी।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD