जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन ने 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव पूर्वी और पश्चिमी एसडीओ को भेजा है। जिले में अब तक 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। ये सभी जोन 13 दिनों में बनाए गए हैं। पहली बार 26 व दूसरी बार 18, तीसरे बार 26, चौथी बार 29 और बुधवार को पांचवी बार 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ये सभी सक्रिय माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर वहां की आशा व एएनएम नजर रख रही हंै। नियमित सर्वेक्षण हो रहा है।
प्रस्तावित नए माइक्रो कंटेमेंट जोन
अघोरिया बाजार, तिलक मैदान नियर मस्जिद, अहियापुर, अखाडाघाट, एसकेएमसीएच इलाके में छह, अमनौर, बालूघाट जंगली माई स्थान, बैंक रोड, भगवानपुर, छोटी कल्याणी वार्ड नंबर 35, सीआरएस हाजीपुर, सुभाष नगर रोड, बीबीगंज, डूमरी, कटरा, ङ्क्षपडौली, गांधीनगर, सिकंदरपुर, इमामगंज, जगदंबा नगर, कमलबाग चौक,लीची बागान, बटलर चौक, होली मिशन स्कूल, तेघरा, मझौलिया नियर गुमटी नंबर-5, नया टोला, पैगंबरपुर, सकरा पांडेय गली, रामनगर, सैदपुर, सालिमपुर, शिवनगर वीर सावरकर वार्ड वर्तमान इमलीचट्टी रमा होटल, सिमरा व बंदरा।
56 केंद्रों पर 4996 लोगों का टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 69 के बजाय 56 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें 4996 लोगों को टीका लगाया गया। 4762 ने पहली और 234 लोगों ने दूसरी डोज ली। स्वास्थ्य विभाग ने 7900 लोगों को कोरोना टीका देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था। इधर 21 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली तो 56 ने दूसरी डोज ली। आठ फ्रंटलाइन वर्कर ने पहली व 67 ने दूसरी डोज ली। 2715 बीमार लोग ने पहली व 40 ने दूसरी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2018 ने पहली व 71 ने दूसरी डोज ली। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय ने बताया कि टीकाकरण को लेकर हर जगह पूरी तैयारी है। 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है।
Input: Dainik Jagran