बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक के सत्र 2021-24 में दाखिले के लिए 15 अप्रैल से पोर्टल खोल दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार ङ्क्षसह ने शनिवार को इसका पत्र जारी कर दिया है। कहा गया है कि नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिनों तक चलेगी। यानी 30 अप्रैल तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद विवि की ओर से मेधा सूची जारी की जाएगी। मेधा सूची में छात्रों को जो कॉलेज आवंटित किया जाएगा। वहां छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। बता दें कि विवि के 86 कॉलेजों में स्नातक में 1.42 लाख सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया हो रही है। नामांकन के लिए पोर्टल पर कॉलेजों का नाम डालने से पूर्व उसके संबंधन की जांच की जा रही है, ताकि पिछले सत्र में हुई गलती नहीं हो सके।
आरडीएस कॉलेज में नैक को लेकर कमेटी गठित
रामदयालु सिंह कॉलेज में नैक प्रोग्राम को गति देने के लिए 14 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी गठित की गई है। अंग्रेजी विभाग की प्रो.अनीता सिंह स्टीयरिंग कमेटी की कोऑर्डिनेटर नियुक्त की गई हैं। कन्वेनर बॉटनी विभाग की अध्यक्ष डॉ.रंजना कुमारी बनाई गई हैं। सदस्यों में डॉ.मकबूल हुसैन, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.सौरभ, डॉ.तूलिका सिंह , डॉ.मंजरी, डॉ.आयशा जमाल, डॉ.सुमन लता, डॉ.रजनी कांत पांडे, डॉ.नेयाज अहमद, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.रवि शंकर व पंकज भूषण शामिल हैं। कोऑर्डिनेटर प्रो.अनीता सिंह ने बताया कि नैक के द्वितीय चक्र की तैयारी को बेहतर ढंग से करने के लिए यह कमेटी बनी है। कमेटी का उद्देश्य शीघ्र ही एसएसआर रिपोर्ट तैयार कर भेजना है। अध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ.अमिता शर्मा ने कहा कि कमेटी बिंदुओं को लेकर विशेष तैयारी कर रही है। कॉलेज के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं अतिथि शिक्षक नैक की तैयारी में पूरी तन्मयता के साथ लगे हैं।
Input: Dainik Jagran