गायघाट थाना क्षेत्र के कोठिया गाव में रविवार दोपहर अगलगी में छह घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। घर में बंधीं चार बकरिया भी जल कर मर गईं। ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। बिजली के शॉर्ट-सíकट से आग लगना बताया जाता है।
अगलगी में अशोक सहनी, नागेश्वर सहनी, जितेंद्र सहनी, राजकुमार सहनी, नंदकिशोर सहनी व मिथिलेश सहनी के घर जले हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सभी लोग गेहूं कटनी में गए थे। इसी बीच बिजली के शॉर्ट-सíकट से घर में आग लग गई। घर से धुआ उठता देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी। जब तक लोग पहुंचे छह घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन ने बताया कि कोठिया गाव के सतघटा वार्ड संख्या 10 में पांच लोगों के घर जलने की सूचना मिली है। जाच की जा रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
औराई, सिवाईपट्टंी व मोतीपुर में गेहूं की दौनी के दौरान लगी आग : औराई प्रखंड अंतर्गत बसंत पंचायत के मिर्जापुर गाव में रविवार दोपहर गेहूं की दौनी के दौरान ट्रैक्टर से उठी चिंगारी से आग लग गई। चालक ट्रैक्टर व थ्रेसर लेकर भाग निकला। समाजसेवी मो. अजहर ने बताया कि आग से मो.खुर्शीद का एक एकड़ का गेहूं जलकर राख हो गया। प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की माग की गई है।
सिवाईपट्टी के रानीखैरा चौर में दौनी के दौरान गेहूं की फसल में आग लग गई। समाजसेवी शकर यादव ने बताया रानीखैरा गाव के किसान रामबाबू राय के करीब डेढ़ बीघा खेत की फसल आग की भेट चढ़ गई। आग की लपटें देख आसपास के खेतों के किसानों ने बगल की नदी से पानी से काबू पाया।
मोतीपुर अंचल क्षेत्र के कोदरकट्टा गाव में थ्रेसर से निकली चिंगारी से नंदू पंडित के दो बीघा का बंधे गेहूं के बोझा जलकर राख हो गए। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुंवर व मुखिया उमा देवी ने पीड़ित किसान को मुआवजा देने की माग प्रशासन से की है। सीओ अरविंद कुमार अजित ने बताया कि अगलगी में हुई क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मी को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Input: Dainik Jagran