महाराष्ट्र, दिल्ली, अहमदाबाद और मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की आशंका में कामगार घर वापसी काे बेताब हाे रहे हैं। नतीजा यह है कि उधर से आने वाली ट्रेनाें में नाे रूम है। जबकि, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से इन शहरों की यात्रा से लाेग कन्नी काटने लगे हैं। गाड़ियाें आरक्षण उपलब्ध है। मंगलवार को मुंबई से चलने वाली पवन एक्सप्रेस में नाे रूम है। अहमदाबाद और मध्य प्रदेश से आने वाली ट्रेनाें में भी यही स्थिति है। मुजफ्फरपुर से मंगलवार काे खुलने वाली पवन एक्सप्रेस में आरएसी उपलब्ध है। सोमवार को पवन समेत कई ट्रेनाें का टिकट कैंसिल कराने काे यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर कतार में थे।

मुंबई से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा के लिए पवन एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में रीग्रेट है। थर्ड एसी में 47 और सेकेंड एसी में 18 वेटिंग है। इसी ट्रेन में बुधवार को स्लीपर में 248 वेटिंग है। थ्री एसी में 39 और टू एसी में 17 वेटिंग है। मंगलवार को आह्मदाबाद-बरौनी स्पेशल में स्लीपर में 164, एसी थ्री में 32 और एसी टू में 12 वेटिंग है। मंगलवार को आने वाली अवध एक्सप्रेस में 117 वेटिंग है। जबकि, बराैनी से मंगलवार काे अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में स्लीपर में आरएसी 8 और मुजफ्फरपुर से जाने वाली पवन में आरएसी 36 है। दाेनाें में एसी में कंफर्म टिकट उपलब्ध है। महाराष्ट्र और गुजरात के शहरों के लिए पहले आरक्षण करा चुके कई श्रमिक अब टिकट कैंसिल कराने लगे हैं।

पिछले साल की तरह कई को भोजन का होने लगा था संकट

महाराष्ट्र से सोमवार को लौटे मीनापुर के रोहित ने कहा कि वहां नाइट कर्फ्यू के कारण काम नहीं मिल रहा था। पिछले साल की तरह भोजन का संकट हाे गया। इसलिए घर आ गए हैं। मोहित ने कहा- पिछले साल लॉकडाउन में नौकरी चली गई। बड़ी मुश्किल से फरवरी में मिली, पर कोरोना ने फिर ले ली। उधर, मुजफ्फरपुर से मध्य प्रदेश जा रहे शमीम ने कहा कि छुट्टी में घर आया था, चिंता है फिर लौटना न पड़े।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD