गायघाट। केवटसा निवासी वर्तमान पंचायत समिति सह पूर्व प्रमुख व पूर्व मुखिया विजय शंकर प्रसाद सिंह (62) वर्षीय का निधन मंगलवार को हो गया। उनके निधन की खबर से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर वैशाली सासंद वीणा देवी, लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता कोमल सिंह, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, राजद विधायक निरंजन राय , पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष विकाउ यादव , राजद नेता नुकुल सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज मे उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।उनके छोटे पुत्र पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि अचानक तबियत बिगरने के दौरान अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।उनके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटे अभिषेक कुमार ने बताया कि पिताजी हम सबको छोड़कर अचानक चले गए।
बीडीओ और थानाध्यक्ष ने भी शोक जताया
बीडीओ डां विमल कुमार ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।बीडीओ ने विजय शंकर प्रसाद सिंह के निधन को प्रखंड के राजनीतिक एवं लोगों के लिए अपूरणीय क्षति बताया ।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने कहा विजय शंकर प्रसाद सिंह प्रमुख रणनीतिकार थे । उनकी कमी हमेशा हम सभी को खलेगी ।
बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।