कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव से पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी रायफल तथा तीन कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में फूलेश्वर सहनी, संतोष साह तथा शिवशंकर साह शामिल है। इसमें फूलेश्वर वार्ड सदस्य है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि सोमवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने मरबाडीह सड़क किनारे एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 82 हजार रुपये लूट लिया था। अगले ही दिन कटरा थानाध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 25 हजार रुपये और लूट की बाइक के साथ कुख्यात बिटृू ठाकुर, रौशन कुमार तथा सत्यवीर कुमार को दबोचा गया। इनमें बिटृू पर लगभग एक दर्जन लूट, रं्रगदारी व शराब धंधे से जुड़ा मामला दर्ज है। उसने पूछताछ में अन्य शागिर्दों के बारे में जानकारी दी।
इस सूचना पर धनौर से ही तीन अपराधियों को पकड़ा गया। उनके पास से हैंड ग्रेनेड व अन्य आम्र्स बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में फूलेश्वर पंचायत की राजनीति में सक्रिय है। शिवशंकर साह पहले भी लूट और छिनतई के मामले में जेल जा चुका है। संतोष साह पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। शीघ्र ही गिरोह के अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे।
Input: Dainik Jagran