कोरोना संकट के बीच अब चमकी बुखार यानी एईएस का कहर भी बच्चों पर शुरू हो गया है. जहां लगातार मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से चमकी बुखार से जुड़े मामले सामने आने लगे है. शुक्रवार को एईएस से गंभीर रूप से पीड़ित मोतिहारी के रामपुर सकरावा निवासी पांच वर्षीय प्रीति कुमारी की मौत एसकेएमसीएच के पिकु वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई.
एसकेएमसीएच के पिकु वार्ड में चमकी बुखार से हुए बच्चे की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है. जारी आंकड़ों के अनुसार 14 अप्रैल को तेज बुखार और चमकी के लक्षण दिखने पर परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे थे. जहाँ उसमें अज्ञात एईएस की पुष्टि हुई.
बता दें कि अभी तक मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से जुड़े चार मामले सामने आ चुके है. जिसमे इलाज के दौरान एक बच्चो की मौत हुई है. वही दो बच्चे ठीक होकर घर जा चुका है और एक बच्चा अभी भी एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती हैं.
Input: Live Cities