शहर के एक कॉलेज में पदस्थापित उत्तर प्रदेश वाराणसी की रहने वाली महिला प्रोफेसर को शादी नहीं करने पर आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। पीडि़ता ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पटना फुलवारी के सैयद बाबर इमाम को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि कांड दर्ज कर जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीडि़ता ने बताया कि उनकी शादी 2012 में मुंबई के एक कारोबारी से हुई थी। ससुरालवालों के रवैये से वह डिप्रेशन में चली गई थीं। इस बीच जब वह गर्भवती हो गईं तो अपने पिता के साथ वाराणसी चली आईं। इसके बाद एक बेटे को जन्म दिया। साथ ही कुछ दिन बाद बीएचयू से पीएचडी की पढ़ाई शुरू कर दी।

इसी दौरान आरोपित से उनकी मुलाकात हुई। उसने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो बना लिया। इसके बाद तस्वीर व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीडि़ता का कहना है कि आरोपित अब ब्लैकमेल करते हुए शादी करने का दबाव दे रहा है। शादी नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इससे वह डरी हुई हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD