जिले में मंगलवार को 15 लोगों की जान चली गई। एसकेएमसीएच में मंगलवार को 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। प्रसाद हॉस्पिटल में तीन और आईटी मेमोरियल हॉस्पिटल में 2 लोगाें ने दम ताेड़ा। बैरिया परती टाेले में एक व्यक्ति की और चार दिन पहले कोलकाता से लाैटे कथैया थाने के हरपुर निवासी अरुण महतो की भी मंगलवार सुबह होम आइसोलेशन मौत हो गई। एसकेएमसीएच में मंगलवार को 28 नए मरीज भर्ती हुए। यहां कुल 80 मरीज हाे गए हैं। दाे मरीजों स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए।

5 आईसीयू में भर्ती हैं। प्रसाद हॉस्पिटल के सभी 55 बेड फुल हैं। 7 मरीजों की स्थिति गंभीर है। आईटी मेमोरियल के सभी 14 और वैशाली काेविड अस्पताल के भी सभी 35 बेड भरे हैं। वैशाली काेविड अस्पताल में तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनकी स्थिति गंभीर है। मां जानकी हॉस्पिटल में 7 मरीज भर्ती हैं।

जिले में विभिन्न अस्पतालों में कुल 168 मरीजाें का इलाज चल रहा है। मुजफ्फरपुर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य 75 वर्षीय गोकुल चंद अग्रवाल की पटना में मौत हो गई। एसोसिएशन के एक सदस्य की 55 वर्ष की साली का भी दामोदरपुर आवास पर निधन हो गया। वह मूल रूप से साहेबगंज की रहने वाली थीं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD