मुजफ्फरपुर में गुरुवार काे रिकाॅर्ड 670 नए संक्रमित मिले। वहीं, जिले में 13 लोगों की मौत हो गई। इसमें 7 की मौत एसकेएमसीएच में, तीन की मौत निजी अस्पताल में और एक की मौत आमगोला स्थित होम आइसोलेशन में हो गई। एमआईटी से जुड़े एक कर्मी की मौत दिल्ली में कोरोना से हो गई।

वहीं, मझौलिया मोहल्ला के रहने वाले एक बैंक कर्मी की मौत पटना में हो गई। गुरुवार काे 4437 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई। राज्य में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 11489 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें पटना में सबसे अधिक 2643 नए मरीज मिले हैं।

Input: Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD