स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही काेराेना मरीजाें की परेशानी और बढ़ा रही है। इलाज की विभिन्न समस्याओं के बीच अब विभाग द्वारा जारी माेबाइल नंबर भी गलत निकल रहे हैं। मरीजाें काे सुविधा प्रदान करने के लिए जिन अधिकारियों का नंबर अत्यंत महत्वपूर्ण करके विभाग ने जारी किया है, उसका भी सत्यापन नहीं किया गया।
ऐसे में विभाग द्वारा दो दिन पहले जाे 5 माेबाइल नंबर जारी किए गए थे उनमें नंबर किसी का और नाम-पद किसी और अधिकारी का है। इनमें एक नंबर टेस्टिंग व कोविड मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाले अधिकारी का था। इनके नाम-पद के आगे जाे नंबर जारी किया गया है वह एसकेएमसीएच में तैनात आयुष डॉ. पंकज कुमार का है। उन्हें एंबुलेंस के लिए इतने फोन आ रहे हैं कि वे और उनका परिवार परेशान हो गया है। आजिज आकर उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारी और सिविल सर्जन से की है। सिविल सर्जन का कहना है कि गलती से नंबर चला गया होगा, इसकी जांच कराएंगे।
Input: Dainik Bhaskar