बिहार सरकार ने अभी लॉकडाउन नहीं लेने का फैसला किया है, लेकिन सूबे के कई जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अपना जिला मुजफ्फरपुर भी उनमें से एक है। यहां स्वास्थ्य विभाग का एक सर्वे बता रहा है कि शहर का लगभग 85 फीसद हिस्सा संक्रमित है। इसके मद्​देनजर चार मेगा कंटेनमेंट जोन तैयार करने का फैसला किया गया है। जहां पुलिस का पहरा रहेगा।

तात्पर्य यह कि आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान सभी घरों को सैनिटाइज किया जाएगा। इस हालत में जिले के लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है कि क्या नवादा के बाद मुजफ्फरपुर दूसरा जिला होगा जहां लाॅकडाउन लिया जाएगा?

संक्रमण की रफ्तार पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा

गौरतलब है कि नवादा जिला प्रशासन ने चार दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया है। उसका मानना है कि संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए इससे बेहतर और कोई उपाय नहीं है। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पहले माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया। जिसका संक्रमण की रफ्तार पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद अब मेगा कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन के पास भेजा गया है। जिसमें लॉकडाउन जैसी सख्ती ही करने की अनुशंसा की गई है। कहा गया है कि शहर में संक्रमण के चेन काे तोड़ने का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

ऐसी स्थिति में लोगों के मन में यह सवाल उठना सहज ही है कि क्या अभी लॉकडाउन से पहले की तैयारी चल रही है? क्या जिला प्रशासन का अगला कदम सख्त लॉकडाउन लेना ही होगा। हालांकि अभी कोई प्रशासनिक अधिकारी सीधे रूप में इसके बारे में कुछ भी नहीं कह रहा है। हर कोई स्थिति की समीक्षा करने अौर राज्य सरकार का आदेश मिलने के बाद इस विषय पर निर्णय लेने की बात कह रहे।

Input: Dainik jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD