शहर की एटीएम से पैसे निकासी के लिए जा रहे हाें, तो सावधान हो जाइए। अपने साथ सैनिटाइजर जरूर ले जाइए। क्योंकि, शहर की अधिकतर एटीएम बूथ सैनिटाइज नहीं किए जा रहे। हर तरह के लाेग पैसे निकालने या जमा करने अथवा बैलेंस आदि चेक करने एटीएम पहुंचते हैं। काैन इनमें संक्रमित है और काैन नहीं ये काेई नहीं जानता।
प्राेटाेकाॅल के तहत एटीएम बूथ सैनिटाइज करना है। वहां गार्ड की तैनाती जरूरी है। गार्ड के जिम्मे ही ग्राहकों को सैनिटाइज कर अंदर जाने देना है। लेकिन, गुरुवार काे दैनिक भास्कर की पड़ताल में पता चला कि अधिकतर एटीएम बूथ पर गार्ड नहीं हैं। जहां गार्ड हैं भी, वहां लाेगाें की बदनीयती भारी है।
खादी भंडार रोड स्थित एटीएम के गार्ड ने कहा कि एक शीशी सैनिटाइजर था। कोई ग्राहक उठा ले गया। देवी मंदिर रोड, हरिसभा चौक और कलमबाग चौक की एटीएम बूथ में से कई में गार्ड नहीं मिला। कलमबाग चौक स्थित एटीएम के ऊपर सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने कहा कि सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। एलडीएम जीडी शर्मा ने कहा कि सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसके बारे में वह पत्र भी लिखेंगे।
Input: Dainik Bhaskar