कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के उल्लंघन में शनिवार को पुलिस ने अभियान चलाकर कुल एक लाख 69 हजार 750 रुपये जुर्माना वसूला। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मास्क नहीं पहनने में 775 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इन सभी से 38 हजार 750 रुपये जुर्माने लिए गए। वहीं, लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 186 लोगों के चालान काटे गए। इन सभी से एक लाख 31 हजार सात सौ पचास रुपये जुर्माने वसूल किया गया।
लॉकडाउन को लेकर पुलिस की टीम ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अभियान चलायी। कई इलाकों में सुबह 10 बजे के बाद दुकानों को बंद कराया गया। सुबह 11 बजे के बाद सड़क पर चलने वालों से सख्ती बरती गई।