मुजफ्फरपुर- बिहार में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के लिए आरजेडी समेत तमाम विपक्षी पार्टी जिम्मेदार है. विपक्षी पार्टियों द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी की मुजफ्फरपुर इकाई के उपाध्यक्ष का. दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के लिए बीजेपी की मुजफ्फरपुर इकाई के उपाध्यक्ष ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी मुजफ्फरपुर इकाई के उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी का आरोप है कि आरजेडी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम फैलाया है, उसका परिणाम है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कोरोना काल में विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
बीजेपी मुजफ्फरपुर इकाई के उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता वैक्सीन को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. ऐसे लोगों की वजह से कोरोना वैक्सीन की लाखों डोज बर्बाद हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के लोगों को मौत के रास्ते पर भेजकर विपक्षी पार्टियों के नेता लाइन में लगकर आज वैक्सीन लगवा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं पड़ें और वैक्सीन जरूर लें.
Source : Hindustan