जिले में शुक्रवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में तीन, वैशाली कोविड केयर सेंटर में दो, श्री हॉस्पिटल, अशोका हॉस्पिटल, मेडिका इमरजेंसी हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हो गई। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि एसकेएमसीएच में 260 बेड हैं और 65 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, दो दिनों में जिले में 9142 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई है। इसमें 217 पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार को जिले में 4257 कोरोना जांच की गई। इसमें 114 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार को जिले में 4885 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 103 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जिले में 3324 सक्रिय केस पाए गए।
Input: live hindustan