गायघाट ।थाना क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बरूआरी ठीकापाही के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर शुक्रवार को पुलिया में जोरदार टक्कर मारने के बाद बाइक सवार एक युवक की गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जहां इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी 20 वर्षीय मिथलेश झा के पुत्र आदित्य झा के बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक बाईक सवार युवक दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान पुलिया में ठोकर मार दी है। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। जहां स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी में इलाज़ के लिए भेजा गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलने पर गायघाट की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
इधर मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।