मुजफ्फरपुर ज़िले के ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के चांदनी चौक के समीप एक निजी होटल परिषर में बने टायर गोडाउन में भीषण आग लग गई.कुछ ही देर में आग दंगल की तरह फैल गई. मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुँची है.जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
पूरे मामले पर डीएसपी समादेष्टा गौतम कुमार ने बताया कि होटल परिषर में बने टायर गोडाउन में भीषण आग लग गई है. जिसपर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.यह गोडाउन अवैध तरीके से बना है.इसपर कार्यवाई की जाएगी.