कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर में बुधवार की रात फायरिग से दहशत व्याप्त हो गया। चौकीदार सरोज पासवान के भाई फिरोज पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।दरअसल देर रात चौकीदार सरोज पासवान के भाई फिरोज पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि फिरोज की किसी से कोई अदावत नहीं। वह काफी मिलनसार युवक है। इधर, दबी जुबान में चर्चा रही कि फिरोज धोखे में अपराधियों की गोली का निशाना बन गया। असल में तो चौकीदार को गोली मारने बदमाश आए थे। हालांकि, इसकी किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो सकी। बताया गया कि शराब धंधेबाजों को चौकीदार से ही खतरा है। ऐसी स्थिति में चौकीदार को नुकसान पहुंचाने या डराने-धमकाने की नीयत से शराब धंधेबाजों ने इस घटना को अंजाम दिलाया।
थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है। आख़िर किस मामले में गोली चली हैं। पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।