पिछले महीने की तुलना में इस माह में मुक्तिधाम में दाह संस्कार की संख्या में कमी आई है। इससे मुक्तिधाम के कर्मियों ने राहत की सांस ली है। 25 मई से 2 जून तक मुक्तिधाम में प्रतिदिन 3 से 8 के अंतराल में शव आ रहे हैं। कोरोना से पहले मुक्तिधाम में प्रतिदिन 3 से 6 शव ही अाते थे। 25 अप्रैल से 2 मई तक 210 शव का दाह संस्कार हुअा। जिसमें 104 का संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से किया गया। पांच शव दफनाए गए। इसके
साथ ही शहर के सभी कब्रिस्तानों में 25 अप्रैल से 2 मई तक दो काे कोरोना प्रोटोकॉल से दफनाया गया। वहीं, मई के अंतिम सप्ताह 25 मई से 2 जून तक मुक्तिधाम में 49 लोगों का दाह संस्कार हुअा। जिसमे 21 का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत। 25 मई से 2 जून तक कब्रिस्तान 11 जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक किए गए। जिसमे 5 कोरोना गाइडलाइन के तहत।
Input: dainik jagran