पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के अद्योदिक विकास के लिये चर्चा भी कियाl
वहीं पूर्व मंत्री शर्मा ने इस दौरान मुजफ्फरपुर के 80 एकर में फैले बियडा के विकास हेतु जल निकासी हेतु नाला निर्माण, गड्ढे को भरने, रोड निर्माण, गेट निर्माण, लाईट लगाने एवं सुरक्षा के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशी की माँग की है।
पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि बियाडा के उचित विकास नहीं होने से वहाँ के उद्योगपतियों को कठिनाई का सामना करना पर रहा है अगर ये राशि उपलब्ध हो जाए तो मुजफ्फरपुर के अद्योदिक विकास में काफी तेजी आएगीl
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस पर पर उद्योग मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द 50 करोड़ निर्गत करने का वादा कियाl इस मौके पर नंद कुमार साह, अमन राज और अन्य उपस्थित रहेl