भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2021 है। इंडियन नेवी की भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 50 है।
इंडियन नवल एकेडमी के आईएनए एझिमाला, केरल में ऑफिसरों की भर्ती के लिए जनवरी 2022 से कोर्स शुरू होगा। चयनित अभ्यर्थियों को दो कोर्सों जनरल सर्विस (Executive) और हाइड्रोग्राफी की ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
रिक्तियों का विवरण:
कुल पद – 50
एसएससी जनरल सर्विस – 47 पद
हाइड्रो कैडर – 3 पद
आवेदन योग्यता : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी डिसिपलीन में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन बीटेक/बीई डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। एसएससी के लिए इंटरव्यू बंगलुरु, भोपाल, विशाखापत्तनम और कोलकाता में 21 जुलाई से शुरू होंगे। एसएसबी द्वारा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा इसके बाद ही अभ्यर्थी एसएससी ट्रेनिंग के लिए चयनित होगा।
Input: live hindustan