सरेशाम अपराधियों ने 22 वर्षीय युवक के साथ लूटपाट करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घायल युवक को गोली मारकर बाईक लूट लिया है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के लोमा गांव की बताई जा रही है।जख्मी की पहचान लोमा के ही रामअशिष सहनी के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।पीड़ित ने बताया कि वह लगभग साढ़े पांच के बजे कर घर लौट रहा था उसी दौरान लगभग बाईक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया।
इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाईक लेकर भाग निकले। लोगों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पंहुंचीं पुलिस और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर जिले के मां जानकी में भेज दिया।फिलहाल गोली से घायल युवक निजी अस्पताल में इलाजरत है।वही गायघाट थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुट गई है।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने देर शाम अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर बाईक लूट की सूचना मिली है। इसके बाद आसपास के सभी इलाकों में बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।