बीएमपी से सस्पेंड जवान पियर थाने के सबलडीहा का पप्पू साह गिरोह बना पूरे उत्तर बिहार में एनएच पर पिकअप वैन और अन्य वाहनों को लूट रहा था। पुलिस ने पप्पू और उसके गिरोह के चार शातिरों की मोतीपुर से गिरफ्तारी के बाद साेमवार काे इसका खुलासा किया। पिता की माैत के बाद बीएमपी-6 में पोस्टेड पप्पू साह पत्नी की प्रताड़ना के आरोप में 6 माह से सस्पेंड है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने 3 देसी पिस्तौल, 5 कारतूस और दरभंगा से लूटी गई एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। पुलिस के अनुसार सभी ने दो सप्ताह के भीतर चार वाहन लूट में संलिप्तता स्वीकारी है। एसएसपी जयंत कांत के अनुसार हाल में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एनएच और अन्य सुनसान सड़कों पर इस गिराेह ने सभी वारदात की। तब सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सोमवार की सुबह गिराेह के अपराधियों की लूटी हुई पिकअप गाड़ी ठिकाने लगाने के लिए मोतिहारी की तरफ जाने की सूचना मिली।

मोतीपुर थाने के महमदपुर बलमी चौक के पास सभी काे घेरा गया। पप्पू साह समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर हथियार के साथ दरभंगा जिले से तीन दिन पहले लूटी पिकअप बरामद की गई। चार अपराधियों की पहचान पियर थाने के नूनफरा निवासी उमेश सहनी, राजा राय, अजय सहनी और राजा साह के रूप में हुई। सभी से पूछताछ में अहियापुर और गायघाट थाना, तुर्की ओपी और वैशाली जिले में कई पिकअप व ट्रैक्टर लूट की वारदात का खुलासा हुआ।

इधर, आभूषण कारोबारी हत्या में जिस शातिर काे तलाश रही पुलिस, वह पूर्व थानेदार के लिए करता था मुखबिरी

सादपुरा धनुकार निवासी आभूषण कारोबारी रवि सोनी की अतरदह में शनिवार की रात हुई हत्या में पुलिस ने कच्ची पक्की से 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पूर्व थानेदार के मुखबिर का नाम सामने आने पर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। हत्या की रात जब्त बिना नंबर की बाइक के मालिक की पूरी जानकारी डीटीओ कार्यालय से जुटा रही है।

डीआईयू व सदर थाने की पुलिस टीम हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कच्ची पक्की-माधोपुर रोड, पड़ाव पोखर, शेरपुर, दीघरा इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि स्थानीय अपराधियों ने लूटपाट में वारदात को अंजाम दिया। मुखबिर की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की गई। वह नहीं मिला। उसके परिजनों को पुलिस ने चेतावनी दी है कि उसे हाजिर करें, अन्यथा अपराधी को पनाह देने के आरोप में उनकी भी

गिरफ्तारी हाे सकती है। पुलिस पुरानी रंजिश व लेनदेन के बिंदु पर भी जांच कर रही है। मृतक रवि सोनी ब्याज पर रुपए लगाता था। कई लोगों के यहां उसकी बड़ी राशि बकाया है। उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाला जा रहा है। डीआईयू सर्विलांस टीम अलग-अलग जगह टावर डंप करा प्राप्त नंबरों की पड़ताल करा रही है।

इस तरह करता था वारदात

एसएसपी के अनुसार सभी अपराधी रात काे स्काॅर्पियो में हथियार के साथ नेशनल हाईवे और राज्य मार्गों पर घूमते थे। अकेले चालक वाली पिकअप और अन्य गाड़ियां टारगेट पर हाेती थीं। ओवरटेक कर हथियार के बल पर ड्राइवर को कब्जे में लेकर स्काॅर्पियो पर बैठा लेता था। उसे घटनास्थल से 15-20 किलोमीटर दूर हाथ-पैर बांध कर उतार देता। दूसरे अपराधी तब तक लूटे वाहन लेकर जिले की सीमा पार कर जाते थे। मुख्य रूप से मोतिहारी के चकिया और रक्सौल इलाके में चोरी की गाड़ियां बेच दी जातीं।

इस तरह करता था वारदात

दरभंगा जिले के विशनपुर में पिकअप लूट। तुर्की थाना क्षेत्र में बोलेरो चोरी।गायघाट थाना इलाके में कुरकुरे लदे पिकअप की लूट। अहियापुर में ट्रैक्टर लूट कांड।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *