इंटर की पढ़ाई के लिए अहियापुर में किराए के लाॅज में रह रहे थे, नशे की लत लगी ताे टीनएजर्स का ग्रुप बना चाेरी-छिनतई करने लगे। इस बीच लंबा हाथ मारने के लिए बीती रात शेखपुर में एटीएम काटने पहुंच गए। लेकिन, रात्रि गश्ती पर निकली अश्व मोबाइल पुलिस पहुंच गई और 4 छात्र पकड़े गए। पुलिस काे उनके पास से एक पिस्टल भी मिली। अश्व मोबाइल काे सिटी एसपी राजेश कुमार ने एटीएम चेक करने का निर्देश दिया था। इसी दौरान जब टीम एचडीएफसी की उक्त एटीएम के पास पहुंची तो शटर गिरा देखा। भीतर से आवाज आने पर शटर उठाया तो 4 युवक एटीएम तोड़ते दिखे।
इस तरह एटीएम से कैश चोरी की बड़ी वारदात बच गई। ये टीनएजर एटीएम को काफी हद तक क्षतिग्रस्त कर चुके थे। इस एटीएम की कीमत 11 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार किए गए औराई के रुपेश कुमार व अमरजीत कुमार, बेनीबाद के रोशन कुमार व सीतामढ़ी के अमन कुमार ने पुलिस काे सारी बातें बताईं। सिटी एसपी ने कहा कि इनके पास से 3 देसी पिस्तौल, 4 कारतूस, एटीएम कटर मिले हैं। इन चाराें ने पढ़ाई के लिए अहियापुर में किराए का मकान लिया और नया गैंग बना लिया। फिलहाल पुलिस इनकी कुंडली खंगाल रही है।
इसके पहले अहियापुर और मनियारी में एटीएम से दो बार हो चुकी है कैश की चोरी
बता दें कि एटीएम का कैश बाॅक्स विशेष धातु से बना हाेता है। इसकाे काटना भी काफी कठिन है। लेकिन, कई बार चाेर इससे रुपए निकालने में सफल हाे गए हैं। अहियापुर में 5 साल पहले शेखपुर से ही एटीएम को काटकर 22 लाख रुपए की चोरी हुई थी। अब तक पुलिस उन शातिरों को नहीं पकड़ पाई है। वहीं मनियारी थाने के मदरसा चौक स्थित एटीएम को उखाड़कर अपराधियों ने 14 लाख रुपए चुरा लिए थे। उसके बाद बैरिया में चोर गिरोह एटीएम उखाड़ कर ठेला से ले जा रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई और भाग खड़े हुए।
Source : Dainik Bhaskar