हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाली बालू घाट निवासी गोपाल अग्रवाल की बेटी साक्षी अग्रवाल ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज करवाया। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुजफ्फरपुर का नाम रोशन किया।
पलिंद्रोम पोएट्री का प्रोजेक्ट इतना अलग और आकर्षित था कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों ने भी साक्षी को सराहा और ग्रैंड मास्टर का खिताब दिया। उन्हें पहले भी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ब्रावो बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, स्टार इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, रेक्स करमवीर चक्र से नवाजा गया है।
साक्षी के पिता गोपाल अग्रवाल, माता पर्मिला देवी और भाई संजू अग्रवाल उनकी इस कामयाबी से काफी खुश है। साक्षी का कहना है, अगर परिवार का साथ मिले तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते। साथ ही अगर आप में जज़्बा है तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। साक्षी ने आज तक के सारी कामयाबी का श्रेय अपनी इंस्पिरेशन रूबल चौधरी को दिया है।