रिपोर्ट – दीपक कुमार : मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत के नवदपुर गांव में गांजा की खेती का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर इसे बरामद किया। पुलिस ने सभी पौधे को कटवा कर जब्त कर थाना ले गई। प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गाजे की लगभग आधा दर्जन से अधिक पौधे को बरामद किया है।
हालांकि तस्कर पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गया है।बता दें कि आरोपित उमेश दास उसके घर के पीछे बगीचे सब्जी की खेती की गई है। उसी सब्जी की क्यारियों पर गांजा का पौधा लहलहा रहा था। पुलिस ने सभी पौधे को कटवा कर जब्त कर थाना ले गई।
प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया है। जहां पर गांजा की खेती की गई थी उसके चारों तरफ से केला का पौधा लगाया गया था। केला के व घीउरा की खेती की आर में गांजा उपजाया जा रहा था। आरोपित के अगल बगल के लोग कुछ भी बोलने से पुलिस को परहेज़ किया है प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।