मुजफ्फरपुर । बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन अवैध शराब का धंधा रुक नहीं रहा है। जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है। यहां गांव-गांव में शराब के धंधेबाज अड्डा जमाए बैठे हुए हैं।जगह-जगह खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम लोगों को तो छोड़िए, पुलिस वालों को भी नहीं बख्श रहे हैं। शराब के तस्कर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर देता हैं। सूबे में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग का दावा है कि जो भी शराबबंदी कानून के खिलाफ काम करेगा उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हालांकि, कुछ दिनों से लगातार शराब मामलों में शराब जब्त करने के साथ शराबियों पर कार्रवाई हो रही है।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए मध निषेध विभाग की टीम के ने गायघाट पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57पर बेरूआ के निकट दो ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है।साथ ही दोनों ट्रक भी ज़ब्त कर थाने ले आयी है। प्रशिक्षु डीएसपी अमित सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली है।
लगभग 600 कार्टन से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब हरियाणा एक्साइज की नः 1,इंपीरियल ब्लू, मैक डाॅवल एवं विभिन्न ब्रांड की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने चालक व खलासी समेत कई कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। वंही उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों ट्रक की गाड़ी नं से डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।बताते चलें कि ने गायघाट पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब माफियायों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कारवाई करने में जुटी हुई है।