मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी के माेबाइल नंबर की डुप्लीकेट सिम निकालकर 22.4 लाख रुपए खाते से उड़ाने के बाद साइबर अपराधियाें के फर्जीवाड़े का एक और अचंभित करने वाला फ्राॅड मामला सामने आया है। इसमें लीची अनुसंधान केंद्र में कार्यरत उद्यान सुपरवाइजर सुधीर सिंह के बैंक खाते से लिंक्ड माेबाइल का एसएमएस अलर्ट ब्लाॅक कर उनके खाते से 1.94 लाख रुपए की फर्जी निकासी की गई है। बनारस बैंक चाैक निवासी सुधीर सिंह ने हेल्थ इंश्याेरेंस के लिए 60 हजार रुपए का चेक जारी किया, तब उन्हें बैंक से पता चला कि खाते में राशि नहीं है। इसके बाद उन्हाेंने नगर थाने में एफआईआर कराई है।
उन्हाेंने बैंक के ही किसी कर्मचारी की मिलीभगत से राशि उड़ाने की आशंका जताई है। उन्हाेंने बताया कि पक्कीसराय चौक स्थित एसबीआई की शाखा में एक सिंगल और दूसरा पत्नी के साथ ज्वाॅइंट अकाउंट है। 1 से 9 जून के बीच उनके खाते से ऑनलाइन 1.94 लाख रुपए निकाले गए। वहीं, पुलिस जानना चाह रही है कि बगैर OTP लिए बैंक ने कैसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया है। सारी राशि महाराष्ट्र में एक गेम पाेर्टल के खाते में भेजी गई है।
Source : Dainik Bhaskar