पटना की सड़कों पर 5 वर्षों से अधिक समय से चल रही बसें अब मुजफ्फरपुर व दरभंगा की सड़कों पर दौड़ेंगी। पथ परिवहन निगम ने ऐसी 8 बसें मुजफ्फरपुर और 15 बसें दरभंगा रीजन को भेजने का निर्णय लिया है। दरअसल, पटना में डीजल से चलने वाली 5 वर्ष से अधिक पुरानी बसों का परिचालन बंद करने का निर्णय परिवहन निगम ने लिया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले को उक्त पुरानी बसें मिल जाएगी। इसको लेकर मुख्यालय ने दोनों रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक को बस परिचालन के लिए रूट निर्धारण करने का निर्देश दिया है। इधर, पटना से मुजफ्फरपुर होकर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए एक और इलेक्ट्रिक बस चलेगी। इस रूट पर एक इलेक्ट्रिक बस पहले से चल रही है।
फिलहाल मुजफ्फरपुर में नहीं चलेंगी सीएनजी बसें, नहीं खुला सीएनजी आउटलेट
मुजफ्फरपुर में फिलहाल सीएनजी से चलने वाली बसें नहीं चलेंगी। क्योंकि, यहां अभी तक कोई सीएनजी आउटलेट नहीं खुला है। हालांकि, परिवहन निगम व गेल के साथ बैठक में आउटलेट खोलने पर सहमति बन गई है। परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि पटना में परिवहन निगम की सभी बसें सीएनजी और इलेक्ट्रिक से ही चल रही हैं। मुजफ्फरपुर में भी सीएनजी बस चलाने का प्रस्ताव है। लेकिन यहां अभी तक कोई आउटलेट नहीं खुल सका है। ऐसे में फिलहाल यहां बसें नहीं भेजी जा रही हैं। प्रशासक ने बताया कि डीएम से आउटलेट खोलने को लेकर सहमति लेने के लिए पत्र लिखा गया है।
सिटी बस परिचालन के लिए नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति से अब तक प्रस्ताव पारित नहीं
शहर में सिटी बस का परिचालन शुरू होने में अभी विलंब होगा। क्योंकि, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में संचालित होने वाली सिटी बस की खरीदारी और परिचालन को लेकर मुजफ्फरपुर नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति द्वारा अभी तक प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है। परिवहन निगम के प्रशासक ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम को बस खरीद कर परिवहन निगम को देना है।
इन बसों का परिचालन परिवहन निगम शहरी क्षेत्र में करेगा। मुजफ्फरपुर में करीब 20 सिटी बस चलाए जाने का प्रस्ताव है।48 पुरानी बसों और 3 जीप को कबाड़ में बेचा : इधर, इमलीचट्टी स्थित परिवहन निगम के डिपो में वर्षों से खड़ी जर्जर और पुरानी हो चुकीं 48 बसों और 3 जीप को स्क्रैप के भाव में बेच दिया गया है। पथ परिवहन निगम ने इन पुरानी बसों को किलो के भाव पर बेच दिया है। ये बसें लंबे समय से खराब होने के बाद डिपो में खड़ी थीं।
Source : News18