मुजफ्फरपुर जिले की बागमती, बूढ़ी गंडक और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान अधिकांश इलाकों से लोगों के डूबने की खबरें भी लगातार आती रहती है. जिला प्रशासन की माने तो एनडीआरएफ की कई टीमें किसी भी स्थिति से निपटने को हमेशा तैयार हैं, पर फिर भी दुखद खबरें आती ही रहती हैं.

इसी क्रम में आज गुरुवार को बाढ की पानी में डुबने से एक ही घर की तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन बच्चियों की एक साथ डूब कर मौत हो जाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. दरअसल घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहाँ पंचायत के शिवराहाँ वासुदेव गांव की है. जहाँ नदी के पानी में नहाने के दौरान एक ही परिवार की तीन बच्चियां डुब गयी. आसपास के लोग जब तक उसे बाहर निकालते तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

मृतक बच्चियां इसी गांव के जय प्रसाद राय की तीनों पुत्रियां क्रमशः प्रिति कुमारी, शिवानी कुमारी और रागनी कुमारी बताई जा रहीं हैं. मृत बच्चियों के घर में रुदन-क्रंदन का माहौल व्याप्त है, वहीं आसपास के लोगों में भी तीन बच्चियों के एक साथ डूबने से शोक का माहौल व्याप्त है. सूचना पर पहुँची अहियापुर थाना पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भिजवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां गुरुवार की दोपहर गाँव में ही बाढ़ के पानी में नहा रही थी इसी क्रम में ज्यादा गहरे पानी में जाने के कारण तीनों बच्चियों की वहीं जलसमाधि हो गई. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद जब तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला गया तब तक तीनों की ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया की बारिश की वजह से बढ़ते जलस्तर की स्थितियां बच्चियां समझ नहीं सकीय और गहरे पानी में चली गई जिससे उनकी असामयिक मौत हो गई.

maths-point-by-neetesh-sir

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *