भारत में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की प्राइस में आग लगी हुई है. गौर से देखा जाए तो बीते कुछ समय में महंगाई का ग्राफ तेजी से भागा है. खाने के तेल से लेकर अन्य सभी आइटम (Edible Oil Price) के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसके बीच आज हम आपको जापान (Japan) में उगने वाले एक ख़ास अंगूर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस अंगूर के एक दाने की कीमत 35 हजार रूपये है (Expensive Grapes In World). साथ ही ये अंगूर मार्केट में नहीं बिकता. इसकी बोली लगती है. ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों से बोली लगाने वाला इस फल को घर ले जाता है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतना महंगा फल भला कोई खा कैसे पाता है?

वैसे तो भारत में ही आपको अंगूर के कई किस्म मिल जाएंगे लेकिन हरे और काले अंगूर को यहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इनका टेस्ट भी काफी अलग होता है. लेकिन हर अंगूर जापान में मिलने वाले रूबी रोमन (Rubi Roman) के आगे फेल है. ये अंगूर बेहद बड़े साइज का होता है. एक अंगूर का दाना टमाटर जितना बड़ा होता है. साथ ही ये बेहद मीठा होता है. एक्स्ट्रा स्वीटनेस की वजह से इसे जाना जाता है. सबसे खास बात कि इसे जापान की एक कंपनी तैयार करती है. इशिकावा प्री फ्रेक्चरल के अलावा इसे कोई नहीं उगाता.

अब बात करते हैं इसके कीमत की. आपको बता दें कि ये अंगूर मार्केट में नहीं बिकता. इसकी सेल ऑक्शन के जरिये होती है. लोग अंगूर की बोली लगाते हैं. आखिरी बार हुए ऑक्शन में इसके 24 दाने 8 लाख 17 हजार में बेचे गए थे. यानी एक दाने की कीमत बैठी 35 हजार रूपये. अगर इसके आधार पर अनुमान लगाया जाए तो इस अंगूर के एक किलो के बदले आप कई तोला खरीद सकते हैं.

बता दें कि दुनिया में ऐसे कई अन्य फल भी हैं जो बेहद महंगे बिकते हैं. हाल ही में भारत के मध्यप्रदेश में एक आम काफी वायरल हुआ था. इसकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स लगाए गए थे. एक आम का वजन एक किलो और दाम ढाई लाख रुपये था. उसी तरह दुनिया में ऐसे कई अन्य फल भी हैं जो काफी महंगे बिकते हैं. इसमें जापान का ही चौकौर तरबूज शामिल है जिसकी कीमत 60 हजार के लगभग है. इसके अलावा जापान की ही सेंबिकिया स्ट्रॉबेरी भी 6 हजार में मात्र 12 पीस मिलती है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *