मुजफ्फरपुर/ बोचहां : अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी-पटियासा के समीप गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उनके बाएं सीने के समीप लगी है। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज में शिथिलता का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायल की पहचान ठीकेदार दिलीप चौधरी के पुत्र कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है। वह भाजपा नेता धर्मेद्र कुमार चौधरी का भतीजा बताया गया है। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छानबीन में पता चला कि गोली मारने के बाद अपराधी अहियापुर की तरफ ही भाग निकले।
बताया गया कि ठीकेदार दिलीप चौधरी की साली के बच्चे की तबीयत खराब है। इसलिए इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती है। गुरुवार की रात उनका बेटा खाना लेकर एसकेएसमीएच जा रहा था। इसी क्रम में बखरी फोरलेन पर ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधियों ने लूटने की नीयत से उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया गया कि उसके साथ बाइक पर एक और साथी था। अहियापुर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर घायल की बाइक लगी हुई है। लूट की घटना नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में रंजिश व अन्य ¨बदुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश की जा रही है। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
- प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस कर रही जांच, अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी
- पुलिस के अनुसार लूट की घटना नहीं हुई, आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर छानबीन
Source : Dainik Jagran