मड़वन प्रखंड के गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक स्कूल भटौना में सोमवार को शिक्षक नियोजन को लेकर हुए काउंसिलिंग के दौरान धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। मकदुमपुर कोदरिया पंचायत के काउंटर पर अभ्यर्थियों का आरोप था कि ईडब्ल्यूएस कोटि में बगैर माइकिंग कराए ही कम मेधा वाले की काउंसिलिंग करा ली गई है।

बीबीगंज की अभ्यर्थी अर्चना कुमारी ने कहा कि मेरा मेधा अंक 71.64 है। सुबह नियत समय से काउंटर पर खड़े थी लेकिन बगैर माइकिंग कराए ही बहाली के लिए कम मेधा वाले 71.50 अंक वाले अभ्यर्थी को बुला लिया गया। इसके बाद उससे ऊपर के अभ्यर्थी हंगामा करने लगे। इस दौरान मुखिया से भी अभ्यर्थी उलझ गए। हाथापाई होने के बाद मौके पर करजा पुलिस और वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से सभी अभ्यर्थियों को शांत कराया गया।

कई अभ्यर्थियों ने नियोजन इकाई का बीईओ से नियोजन रद्द करने को लेकर आवेदन दिया है। इधर, काउंसिलिंग के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। मात्र दो वीडियोग्राफी से 12 काउंटर पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया कराई गई। दूर दराज के अभ्यर्थी सुबह नौ बजे से ही पहुंचे थे। बीईओ रामजतन सिंह यादव ने बताया कि कुछ गड़बड़ी की लिखित शिकायत मिली है। जिला को रिपोर्ट की गई है।

Input: live hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *