मुजफ्फरपुर :  संगठन को धारदार बनाने व कार्यों की समीक्षा एवं अगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय मिठनपुरा स्थित होटल द पार्क के सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक का विधिवत उद्घाटन मंचासिन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व आरंभ सामूहिक वंदेमातरम गान से हुआ। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने गत कार्य समिति के बाद से अब तक जिला संगठन द्वारा किए गये कार्यों एवं संगठन की मजबूती के लिए किये गए प्रयासों से अवगत कराते हुए जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से संगठन के कार्यों को पूरा किया है। चाहे कोरोना की दुसरी लहर में सेवा कार्य हो या फिर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करना या फिर जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराने का प्रयास सब में संगठन के कार्यकर्ताओं की अग्रणी भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि बाबा गरीबनाथ की पावण भूमि जिस पर राष्ट्र सेवा के पुणित कार्यों को लेकर हम सभी आज जिस वैचारिक मंत्रणा के लिए एकत्र हुए हैं निश्चित रूप से यह पावण भूमि इस मंत्रणा को साकारात्मक उर्जा प्रदान करेगी जिससे लक्ष्य की सहज प्राप्ति होगी और इस लक्ष्यप्राप्ति के महाअभियान में प्रदेश के निर्देशों के अनुरूप जिला संगठन की सदैव अग्रणी भूमिका रहेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह वक्ता प्रदेश सह संगठन महामंत्री रत्नाकर जी ने कहा कि हमारे जीवन में संगठन का बड़ा ही महत्व है क्योंकि हम अकेले शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर हमारे अंदर संगठन की शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से हम बड़े कार्य भी आसानी से कर सकते हैं। संगठन में ही हमारी सभी समस्याओं का हल है ।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन आंतरिक लोकतंत्र का पालन करते हुए राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करता है अतएव राष्ट्र को समृद्ध एवं मजबूत बनाने हेतु संगठन की मजबूती आवश्यक है और संगठन को मजबूती देने के लिए संगठन का एक निश्चित अवधी में संगठन की संरचना को तैयार करने के लिए पुनर्गठन करना भी जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि संभव नहीं है कि किसी विषय पर सभी कार्यकर्ताओं का मत एक जैसा ही हो, बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता किसी विषय या समस्या को अपने नजरिये से ही देखता है और इसी आधार पर उसका समाधान भी खोजता है, लेकिन जब बात संगठन की आती है तब कार्यकर्ताओं को वही करना चाहिए जिससे हमारा संगठन मजबूत हो और ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों का भला हो।

रत्नाकर जी ने कहा कि संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर नियंत्रण करना होता है इसलिए संगठन में उन्हें शारीरिक तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी समर्पित होना पड़ता है।
बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आपदा काल में सदैव संकटमोचक की भूमिका निभाते हैं अभी करोना काल मे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से जनसेवा की है उसी तरह से बाढ़ की विभीषिका में भी वे लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं.जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं.

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है इसमें हर कार्यकर्ता विचारधारा से जुड़ा है इसी वजह से पार्टी लगातार आगे बढ़ती जा रही है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते हैं जिसका परिणाम है कि हम दूसरी बार सत्ता में हैं और आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है,कार्यकर्ताओ के स्नेह और एकजुटता के कारण ही हम एक परिवारिक पार्टी के रूप में हैं, कार्यकर्ता पार्टी के कार्यों को करते रहे क्योंकि यही वह पार्टी है जिसमें एक आम कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर जा सकता है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार वर्मा ने संगठन की मजबूती एवं कार्य पद्धति के विषय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से बताया तथा कहा कि कोविड-19 महामारी में “सेवा ही संगठन” के तहत कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन कार्य किया है.

बैठक को प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव एवं बरुराज विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया ।

वहीं संगठन की मजबूती पर आमंत्रित सुझाव में विभिन्न मंडलो के अध्यक्ष ने अपना सुझाव दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ मनोज कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई.

संगठन का विस्तार

पन्ना प्रमुख बनाना

बूथ कमिटी का पूर्ण निर्माण

मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं विभाग के सभी रिक्त पदों को भरना

15 से 30 जुलाई तक मंडल कार्यसमिति करना

प्रधानमंत्री गरीब अन्न वितरण योजना का व्यापक प्रचार

ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवको का गठन बूथ स्तर तक करना शामिल है

बैठक में अपेक्षित जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रकल्प के संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्यसमिति सदस्य ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष बृज बिहारी पासवान,हरिमोहन चौधरी,अंजना कुशवाहा,निर्मला साहू,अंजना कुशवाहा, सुनिता सहनी,चंदा देवी,जिला मंत्री सुरेश कुमार चौधरी,संजीव झा,संतोष साहेब,आदर्श कुमार,इंदिरा सिंह,डॉ ऋतुराज,राजकुमार साह,जिला प्रवक्ता रविकांत सिन्हा,आशीष कुमार पिंटू, राजीव कुमार, प्रभात कुमार, मिडिया प्रभारी प्रधुभन राणा, उपेंद्र पासवान,नचिकेता पाण्डेय,डॉ रागिनी रानी,उमेश पाण्डेय, फेकू राम, राम बालक शर्मा, मो शाहिद,केदार गुप्ता,विष्णुकांत झा, मनोरंजन शाही,डॉ अरविंद कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह,अर्जुन राम,बिंदेश्वर सहनी,तेज नारायण शर्मा,नीरज नयन, देवांशु किशोर,केदार सहनी, डॉ विनायक,डॉ संगीता कुमारी,ओम प्रकाश तिवारी,धनंजय झा,अनिल सिंह,संजय ओझा,आनंद सिंह,आनंद कृष्ण,अभिषेक सौरभ,आशीष अग्रवाल,कृपा शंकर सर्राफ,प्रशांत तिवारी शामिल हुए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *