कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले के पारू, कांटी और सकरा पीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। सरकार ने इसके लिए अनुमति दे दी है। तीनों पीएचसी में प्लांट लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
इस ऑक्सीजन प्लांट में प्राकृतिक हवा से सेल्फ जनरेट होकर ऑक्सीजन बनेगा और पाइपलाइन के जरिए वार्ड में आपूर्ति होगी। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि यूनिसेफ की ओर से पारू, कांटी और सदर अस्पताल में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मांगी गई थी।
जिसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल वाले प्लांट को स्थानांतरित कर सकरा में लगाने को कहा। क्योंकि, सदर अस्पताल में पहले से ही एक सेल्फ जेनरेटेड ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। इस प्लांट के शुरू हो जाने से जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। सभी पीएचसी प्रभारियों से पाइपलाइन, वायरिंग समेत अन्य आवश्यक उपकरणों के लगाने संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है। इधर, एसकेएमसीएच में बीएमआईसीएल की ओर से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट को 31 जुलाई तक चालू करने की डेडलाइन रखी गई है।
Input: dainik bhaskar