नगर थाने में जब्त एक कार का फाइन कराने के लिए एक युवक डीटीओ को रिश्वत देने मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष पहुंचा। उसने डीटीओ से कहा, कुछ ले-देकर फाइन कर दीजिए, ताकि गाड़ी जल्द छूट जाए। यह बात सुन डीटीओ ने गार्ड को बुलाया और युवक को हिरासत में लिया गया। करीब आधे घंटे बाद उसे फटकार लगाई ओर जेल भेजने की चेतावनी दी। उक्त युवक को शराब के नशे में पुलिस ने 20 दिन पहले गाड़ी चलाते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं, गाड़ी को जब्त किया गया। कोर्ट से जमानत पर वह बाहर है।
इधर, ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट ऑफिस से नहीं मिलने, टैक्स जमा नहीं होने, आरसी नहीं मिलने समेत कई समस्याओं को लेकर करीब दो दर्जन लोग मंगलवार को डीटीओ कार्यालय पहुंचे। दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक डीटीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने सभी की समस्या का निष्पादन किया। इसमें अधिकतर लोग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलने की शिकायत लेकर आए थे। उनका कहना था कि डीटीओ ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस का स्मार्ट कार्ड डिस्पैच होने के बाद भी पोस्ट ऑफिस से उन्हें नहीं मिला। इस पर डीटीओ ने कहा, पेंडिंग कार्य की सूची बनाई जा रही है। पेंडिंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरण के लिए कार्यालय परिसर में ही कैंप लगाकर इसका वितरण होगा। इसके लिए प्लानिंग शुरू हो गई है। जून-जुलाई की एक साथ सूची बनाकर पेंडिंग कार्य का निष्पादन करने किया जाएगा। एक व्यक्ति ने काउंटर पर टैक्स जमा नहीं करने की शिकायत की। इस पर क्लर्क को फटकार लगाई गई।
Source : Dainik Bhaskar