मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए 15 अगस्त तक आवेदन की तिथि विस्तारित की है। विवि की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिली है। यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि अबतक करीब 1.31 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि इस वर्ष 21 नए कालेज जुड़े हैं। इसमें सीटें भी बढ़ीं हैं। इस अनुसार विवि में स्नातक के सभी विषयों को मिलाकर करीब 1.65 लाख सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया हो रही है।
बता दें कि विवि की ओर से पिछले पांच महीने से स्नातक तक में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। तीसरी बार आवेदन के लिए तिथि विस्तारित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड का परिणाम विलंब से जारी किया गया है। ऐसे में बोर्ड के विद्यार्थियों को आवेदन के लिए पांच दिन और समय दिया गया है। इस महीने के अंत में विवि की ओर से नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। इससे पूर्व विद्यार्थियों को दो दिनों का समय आवेदन में सुधार के लिए दिया जाएगा। बताया गया है कि प्राप्त आवेदनों में से करीब आठ से 10 हजार में गड़बड़ी पाई गई है।
नए कालेजों में सीट से कम आवेदन : सरकार की ओर से 21 नए डिग्री कालेजों को वर्तमान सत्र में आवेदन की स्वीकृति मिली है। इन कालेजों में जितने सीटों पर नामांकन की स्वीकृति मिली है उससे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने से इनमें भी विद्यार्थी विकल्प दे सकेंगे।
Input: Dainik Jagran