जिले में मंगलवार को 15 प्रखंडों में वर्ग एक से पांच तक में शिक्षकों के 1907 पदों की बहाली के लिए काउंसिलिंग हुई। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छह केंद्र बनाए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ केंद्रों पर देर रात तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलती रही। मुखर्जी सेमिनरी में भारी बवाल होने पर साहेबगंज प्रखंड की काउंसिलिंग रद कर दी गई। वहीं, बीडीओ के अनुसार वरीयता वाले कुछ अभ्यर्थियों के रह जाने पर गायघाट की काउंसिलिंग रद कर दी गई है। उधर, मारवाड़ी हाईस्कूल में सकरा के बीडीओ आनंद मोहन पर गड़बड़ी करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हेडमास्टर के कमरे में बंधक बना लिया गया। इस बीच अभ्यर्थियों ने मीडियाकर्मियों व छायाकारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

काउंसिलिंग के दौरान मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल और महिला शिल्प कला भवन हाईस्कूल में भी जमकर हंगामा हुआ। मारवाड़ी हाईस्कूल में सकरा व पारू ब्लाक का नियोजन चल रहा था। इसी बीच अभ्यर्थी आरोप लगाकर हल्ला करने लगे कि उर्दू शिक्षकों की काउंसिलिंग पहले कर दी गई है और सामान्य कोटि में पहले से सेटिंग कर ली गई है। इस बीच बीडीओ को काफी देर तक बंधक बनाए रखा। बाद में बीडीओ ने सकरा की नियोजन प्रक्रिया रोककर डीईओ के नाम रद करने का अनुशंसा पत्र लिखकर चले गए। इस बीच पुलिस तमाशबीन बनी रही। सूचना पर डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, डीपीओ स्थापना वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उधर, एमएसकेबी में महिलाओं ने हंगामा किया। बाद में वीडियो रिकार्डिग देखी गई। उसमें गड़बड़ी नहीं मिलने पर वे शांत हुईं।

डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि डीएन हाईस्कूल में औराई, गायघाट व कांटी के केंद्र बनाए गए थे। कांटी, औराई, मीनापुर, मोतीपुर, मुशहरी, कटरा, सरैया व कुढ़नी प्रखंड की काउंसिलिंग संपन्न हो गई। काउंसिलिंग के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थी आए थे। बता दें कि जिले में वर्ग एक से पांच तक के सामान्य के 1476 व उर्दू के 431 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है।

मुखर्जी सेमिनरी में लोहे की ग्रिल तोड़ घुसे अभ्यर्थी: मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल में साहेबगंज, कटरा व मड़वन की शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग का केंद्र बनाया गया था। तीनों केंद्रों पर रिक्तियों की संख्या अधिक होने से 10 हजार से अधिक लोग पहुंच गए थे। महिला अभ्यर्थियों के साथ भी काफी संख्या में लोग आए थे। इससे हरिसभा चौक से छोटी कल्याणी तक जाम की स्थिति बनी रही। इसी बीच बारिश होने पर अभ्यर्थी और उनके साथ आए अभिभावकों के बीच अफरातफरी मच गई। लोग स्कूल का गेट पीटने लगे। कुछ लोग बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर चले गए। इस दौरान एक युवक की जांघ में छड़ भी घुस गई। साहेबगंज केंद्र पर अनियमितता का आरोप लगाकर कमरा संख्या-छह व सात के सामने की लोहे की ग्रिल को तोड़कर सभी अभ्यर्थी अंदर घुस गए। भारी संख्या में लोगों को देख पुलिस छिप गई और बीडीओ हेडमास्टर के कक्ष में जाकर बैठ गए। देर रात तक उक्त केंद्र पर काउंसिलिंग चलती रही। हेडमास्टर इजहार ने जनरेटर से लेकर सारी व्यवस्था कराई।

मुशहरी में सामान्य के नौ व उर्दू के 23 पद रह गए खाली

प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की काउंसिलिंग भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिला शिल्प कला भवन हाई स्कूल में हुई। इस संबंध में बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि वर्ग 1 से 5 के सामान्य शिक्षक के 72 पदों के विरुद्ध 63 पदों की काउंसिलिंग हुई। जबकि अनुसूचित जाति के 9 पद खाली रह गए। सामान्य के 5, सामान्य महिला के 11,पिछड़ा वर्ग के 1,पिछड़ा वर्ग महिला 3,अतिपिछड़ा वर्ग 5,अति पिछड़ा वर्ग महिला 6,अनुसूचित जाति 1,अनुसूचित जाति महिला 1,अनुसूचित जनजाति 1,ईडब्लूएस 5,ईडब्लूएस महिला 6 पद पर अभ्यíथयों की काउंसिलिंग हुई। वहीं, उर्दू शिक्षक के 28 पदों में से मात्र पांच के लिए काउंसिलिंग हुई,23 सीट खाली रह गई।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *