शहर की बेटी मरियम फातिमा ने वर्ल्ड यूथ रैपिड चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद उसे 46वां स्थान मिला है। प्रतियोगिता में वह 64वीं रैंकिंग के साथ शामिल हुई थी। अंडर-16 गर्ल्स कैटेगरी में उसने अपना दमखम दिखाकर कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चौंकाया है। इंग्लैंड, चेक रिपब्लिक और अमेरिकी खिलाड़ियों को हराकर अंक हासिल किए। 10 राउंड के मैच के बाद उसने 5 अंक अपने नाम करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वर्ष 2019 के वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में उसे 61वां स्थान मिला था।
इस लिहाज से मरियम ने अपना प्रदर्शन सुधारा है। उसने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड की खिलाड़ी वोलोविच जूलिया के साथ ड्रा खेला। अपने 10 राउंड के मैच में वह मंगोलिया, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, चेक रिपब्लिक, अमेरिका, पोलैंड, फिलीपींस के खिलाड़ियों से भिड़ी। इसमें उसने चार मुकाबले ड्रॉ खेले। तीन में हार का सामना करना पड़ा और तीन मुकाबले अपने नाम किए। मरियम की सफलता पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष गुणवंत कुमार मल्लिक और अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार ने बधाई दी है। हिमांशु ने बताया, मरियम ने पिछले टूर्नामेंट की तुलना में इस वर्ष अपना प्रदर्शन सुधारा है।
मरियम फातिमा का प्रदर्शन
पहला राउंड- मंगोलियाई खिलाड़ी मुंखजुल दावाखू से ड्रा खेला दूसरा राउंड- भारतीय खिलाड़ी मीनाची राजम से हार गई तीसरा राउंड- इंग्लैंड की खिलाड़ी व्यास आलीशा को हराया चौथा राउंड- अर्जेंटीना की खिलाड़ी स्कार्सी एना लारा से ड्रॉ खेला 5वां राउंड- चेक गणराज्य की खिलाड़ी स्टैटस्ना मार्टिना को हराया छठा राउंड- मंगोलिया खिलाड़ी मरगाडगुआ से हारी 7वां राउंड- अमेरिका खिलाड़ी ववल आदिति को हराया 8वां राउंड- पोलैंड की खिलाड़ी स्टारोस्टा मार्टिना से ड्रॉ खेला 9वां राउंड- फिलीपींस की खिलाड़ी लिम जैमलिन रूथ से हारी 10वां राउंड- इंग्लैंड की खिलाड़ी वॉल्विच जूलिया से ड्रॉ खेला।
Source : Dainik Bhaskar