जल जीवन हरियाली योजना में मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र की स्थिति संतोषजनक नहीं है। लक्ष्य से पिछड़ने पर विभागीय सख्ती के साथ जवाब मांगा गया है। इसके बाद निगम प्रशासन ने योजना को लेकर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। बरसात के मौसम में जब पूरा शहर डूबा हुआ तो कुओं का जीर्णोद्धार शुरू हुआ है। मानसून से पहले पेयजल संकट से लोग परेशान थे। उस समय निगम प्रशासन को वाटर लेवल के लिए कुओं के जीर्णोद्धार की याद नहीं आयी।
शहरी क्षेत्र में जल जीवन हरियाली योजना से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं डाली गई है। जिस पर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से कड़ी नाराजगी जतायी गई है। इसके बाद निगम प्रशासन की ओर से इंजीनियरों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। हालांकि इससे पहले इसी वर्ष जून माह में निगम प्रशासन की ओर से एक लेटर जारी किया गया था। जिसमें 15 जुलाई तक हर हाल में सौ फीसदी काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था।
शहरी क्षेत्र में 170 कुओं का होना है जीर्णोद्धार
नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में 170 कुओं को चिह्नित किया गया है जिसका जीर्णोद्धार होना है। पिछले महीने के अंत में एक एजेंसी को जीर्णोद्धार के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। पिछले सप्ताह से काम शुरू किया गया है। जिसके तहत वार्ड संख्या-1 से लेकर 4 में काम किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने में पार्षदों से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही छठ पर्व से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Input: Live Hindustan