नागपंचमी पर शुक्रवार को विभिन्न मन्दिरों के बाहर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। वहीं, काल सर्प दोष निवारण के लिए घरों में पुरोहितों को बुलाकर विशेष पूजा अर्चना कराई। गरीबनाथ मन्दिर के बाहर सपेरे ने भक्तों को नाग देवता के दर्शन कराया।
नागपंचमी के उपलक्ष्य में मन्दिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक के नेतृत्व में बाबा गरीबनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन कर फूलों से शृंगार किया गया। साथ कि शेष नाग को उसके ऊपर सजाया गया। विनय पाठक ने बताया कि मंदिर के बाहर ही भक्तों ने पूजा-अर्चना की है। कई ने सत्यनारायण पूजा भी कराया।
Input: Live Hindustan