मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के एक दारोगा पर जेल की सलाखों में बंद आरोपित की पत्नी ने आधी रात में फोन कर परेशान करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को महिला ने इस बाबत एसएसपी से भी शिकायत की। आरोप है कि केस में मदद करने के नाम पर अहियापुर थाने से कॉल कर उसके साथ गंदी बात की जाती है। इधर, अहियापुर थानेदार ने महिला के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। महिला का आरोप है कि पुलिस वाले केस हल्का करने के नाम पर थाना बुलाकर और मोबाइल पर कॉल कर रात में गंदी-गंदी बातें करते हैं। बात नहीं मानने पर उसके पति पर और मुकदमा लादने की धमकी देते हैं।
साथ ही गलत काम करने के लिए प्रलोभन भी दिया जाता है।महिला ने बताया है कि आरोपी दारोगा वॉट्सएप पर भी मैसेज करते हैं। छापेमारी के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसकी कुछ तस्वीर भी मोबाइल से ली। अब उस तस्वीर को वायरल करने की भी धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत थानेदार से भी की। लेकिन, वे संज्ञान नहीं लेते हैं। उसका पति 14 अगस्त से मोटर साइकिल चोरी के आरोप में जेल में बंद है। एसएसपी जयंतकांत ने महिला को पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
Source : Dainik Bhaskar