रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस कारण बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। गांव-देहातों से राखी के साथ-साथ अन्य सामानों की खरीदारी के लिए आई महिलाओं द्वारा बाजार में जमकर खरीदारी की गई।
भीड़ के कारण बाजार के माड़ीपुर चौक, छाता चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जाम छुड़ाने में हवलदार मोती चंद महतो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बाजार के फरदो गोल में राखी के दुकानों में जमकर महिलाओं ने खरीदारी की। दुकानों से स्टोन वाली राखी की जमकर बिक्री हुई। वहीं मिठाई दुकानों में भी खरीदारी के लिए भीड़ जमी हुई थी।