भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए आने-जाने वाली बहनाें काे रविवार को पथ परिवहन निगम शहरी क्षेत्र में नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने शनिवार की शाम ही दाे बसाें के आगे बैनर लगा इस पर बहनों के लिए नि:शुल्क सेवा लिखवाया। बसें इमलीचट्टी बस स्टैंड से चलेगी। भाइयों के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम 20 रुपए किराया रखा गया है। इमली चट्टी बस स्टैंड के डिपो अधीक्षक सुमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षाबंधन पर पहली बार एेसी व्यवस्था की गई है। डिपो अधीक्षक के अनुसार दोनों बस सुबह 7 बजे इमलीचट्टी बस स्टैंड से खुलेंगी।
यह हाेगा बस रूट
एक बस माड़ीपुर ब्रिज, छाता चौक, एलएस कॉलेज, कलमबाग चौक, अघाेरिया बाजार, मिठनपुरा चौक और एमडीडीएम कॉलेज के रास्ते पक्की सराय चौक पहुंचेगी। वहां से बनारस बैंक चौक, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट और जीरोमाइल जाएगी। फिर जीरोमाइल से बैरिया होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड लाैटेगी। दूसरी बस इमलीचट्टी बस स्टैंड से खुल कर लक्ष्मी चौक, बैरिया, जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, बनारस बैंक चौक और पक्की सराय के रास्ते मिठनपुरा चौक पहुंचेगी। वहां से अघाेरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता बाजार, माड़ीपुर पुल होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड लाैटेगी।
बहनों ने लीं चांदी की राखियां तो भाइयों ने सिक्के
शनिवार काे बाजार में चांदी की राखियों की खासी डिमांड रही। ज्वेलरी दुकानों पर महिलाएं देर शाम तक एेसी राखियां खरीदतीं रहीं। चांदी की कीमत कम होने से इस साल इन राखियों की डिमांड अधिक है। बाजार में ये राखियां 500 से 10 हजार रुपए तक में उपलब्ध हैं।
हालांकि, दुकानदारों के अनुसार ज्यादा 500 से 1000 रुपए की राखी ही बिकीं। तनिष्क के अमित अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चांदी की राखियों की डिमांड अधिक है। चांदी की 100 राखियां बिक गईं। व्यवसायी राजीव रंजन ने बताया कि 400 रुपए में भी चांदी की राखी मिल रही है। रविवार को भी बिक्री की उम्मीद है।
Input: Dainik Bhaskar